IPL Playoff: IPL के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में एंट्री हो चुकी हैं। बाकी दो जगहों के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है। प्लेऑफ की असल रेस तो सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी है।
Contents
पंजाब ने बढ़ाई राजस्थान की मुश्किलें
IPL Playoff: 15 मई को हुए मैच में पंजाब किंग्स से पांच विकेट की हार ने राजस्थान रॉयल्स को सीजन की लगातार चौथी हार दिलाई। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग की 48 रनों की पारी के दम पर 9 विकेट से नुकसान पर 144 रन बनाए थे। लेकिन सैम करन की 63 रनों की पारी के दम पर PBKS ने राजस्थान रॉयल्स से मिले 145 रनों के टारगेट को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
IPL Playoff: राजस्थान की हार से SRH, CSK खुश
IPL Playoff: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया तो सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन ज्यादा खुश हुए। आईपीएल 2024 अब इसी दौर में है, जब एक टीम की जीत दूसरे को खुशी या गम दे रही है। वैसे तो इस जीत से पंजाब पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, वो अभी भी नौवें नंबर पर ही है, लेकिन उसकी जीत ने टॉप-2 की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।
लास्ट बार धोनी-कोहली आमने-सामने
IPL Playoff:18 मई को चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इसे इस सीजन का सबसे बड़ा मैच है। इस साल IPL की शुरुआत भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबले से हुई थी। अब चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मैच ही यह तय करेगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी। इस मुकाबले को वर्चुअल नॉकआउट मैच भी कहा जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
जो टीम जीती वो प्लेऑफ में
सनराइजर्स हैदराबाद के अगले दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के साथ है। SRH की टीम अगर एक भी मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर SRH दोनों मैच हारी तो चेन्नई और बेंगलुरु दोनों के एकसाथ प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। यानी दिल्ली और लखनऊ लगभग बाहर हो चुके हैं। RCB 12 नंबर लेकर प्लेऑफ की रेस में है। उसे 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से अपने होम ग्राउंड पर भिड़ना है। सबसे आसान तो सनराइजर्स के लिए है वो एक भी मैच जीती तो सीधे प्लेऑफ में।
पॉइंट टेबल
कोलकाता 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला पहला क्वालीफायर खेलेगी.