DC vs LSG:14 मई को दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर IPL प्लेऑफ का समीकरण काफी हद तक सुलझा दिया है। दिल्ली ने करो या मरो के मुकाबले में LSG को 19 रन से हराया। इस जीत से DC ने प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखी है। DC से हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स का टॉप-4 का सपना अब सपना ही रह गया। लखनऊ की टीम अब पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ सातवें नंबर पर है। वह अपना आखिरी मैच जीतकर 14 अंक तक तो पहुंच सकती है, लेकिन प्लेऑफ में नहीं।
Contents
DC vs LSG: मैच का हाल
64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान KL Rahul ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को जीतने के लिए 209 रनों का टारगेट दिया। लेकिन लखनऊ 189 रन पर ही ढह गई। LSG के लिए निकोलस पूरन और अरशद खान ने अर्धशतक लगाया। लेकिन फिर भी दोनों खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
दिल्ली की जीत से किसे फायदा
DC vs LSG: दिल्ली की इस जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा हुआ है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और SRH के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।
Read More: Indian Tea: कितनी लाभकारी, भारतीय चाय दुनिया में सबसे अलग क्यों ?
पॉइंट टेबल
DC vs LSG: क्या है समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में है। 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स RCB भिड़ेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है, क्योंकि दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। सनराइजर्स हैदराबाद के अगले दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ है। SRH की टीम अगर एक भी मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
अगर RCB के खिलाफ खेला होता….
DC vs LSG: एक मैच के बैन के बाद दिल्ली के केप्टन ऋषभ पंत की LSG के खिलाफ मैच में वापसी हुई। वहीं ईशांत शर्मा ने LSG के तीन विकट झटकें। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी लीग जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अगर वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेले होते तो उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बेहतर चांस रहते, पंत पर स्लोओवर रेट की वजह से BCCI ने एक मैच का बैन लगाया था|