शराब तस्करी पर एसएमसी की छापेमारी में बड़ा खुलासा
GIR Somnath Liquor Seizure: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के बेडीया गांव में एसएमसी (स्टेट मॉनिटरिंग सेल) की छापेमारी में 41 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस और शराब तस्करों के बीच गहरे संबंध थे।
डीजीपी विकास सहाय ने उठाया कड़ा कदम
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी विकास सहाय ने सीधे हस्तक्षेप करते हुए गिर गढडा के पुलिस इंस्पेक्टर वाई.बी. चौहान को निलंबित कर दिया है। वहीं पेरल फ्लो शाखा के एएसआई सुभाष चावड़ा को तत्काल प्रभाव से कच्छ-भुज ट्रांसफर कर दिया गया है।
read more: भोपाल में मामूली कहासुनी पर भयानक वारदात, युवक की चाकू मारकर हत्या, दो दोस्त गंभीर घायल
तकनीकी साक्ष्यों से हुआ पुलिस-तस्कर गठजोड़ का खुलासा
सूत्रों की मानें तो एसएमसी ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल फोन से ऐसे तकनीकी साक्ष्य प्राप्त किए हैं जो यह दर्शाते हैं कि पुलिस कर्मियों के साथ इन तस्करों का लगातार संपर्क था। यही वजह रही कि लंबे समय से अवैध शराब कारोबार बिना किसी रुकावट के चलता रहा।

रेंज IG पर भी उठे सवाल, डीजीपी ने संभाली कमान
रेंज आईजी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से सवाल उठे हैं। इस स्थिति को देखते हुए डीजीपी विकास सहाय ने स्वयं पहल करते हुए एलसीबीपी के प्रभारी पीआई को हटाकर स्थानांतरित थाने में रिपोर्ट करने के आदेश जारी कर दिए।
गिर, ऊना और कोडिनार में चल रही थीं अवैध गतिविधियां
GIR Somnath Liquor Seizure: जानकारी के मुताबिक ऊना गिर गढडा और कोडिनार क्षेत्र में विदेशी शराब की तस्करी और जुए जैसे अवैध कार्य पुलिस की मौन स्वीकृति से चल रहे थे। इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
