DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में 7 मई को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के आउट होने पर जमकर बवाल हुआ। मैच में संजु सैमसन और अंपायर के बीच कहासुनी भी हुई। वहीं दिल्ली टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल के बिहेव पर भी सवाल उठे।
Contents
DC vs RR: मैच का हाल?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ये मुकाबला 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की, और 20 ओवर में 221 रन बनाए। दूसरी पारी में RR 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ प्वाइंस टेबल में दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
Read More: Vaishakh Amavasya 2024: अगर आपके जीवन में हैं रुकावट, तो मौका हैं उसे दूर करने का
संजू सैंमसन की क्यों हुई अंपायर से बहस?
DC vs RR: संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा। संजू जब खेल रहे थे, तो लग रहा था कि वो अपनी टीम को 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों आउट हो गए। बस सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे। संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच किया है। पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दे दिया, लेकिन वह आउट होने के बावजूद बीच रास्ते में वापस आए। इसके बाद उनकी मैदानी अंपायर से बहस हो गई। हालांकि थोड़ी देर बहस करने के बाद संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन जाना पड़ा था.
BCCI ने संजू सैमसन को दी सजा
DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान मैदानी अंपायरों के साथ तीखी बहस के लिए BCCI ने सैमसन के इस व्यवहार के लिए जुर्माना ठोक दिया है। BCCI ने सैमसन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
BCCI ने क्या कहा ?
DC vs RR: BCCI की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 07 मई, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सैमसन ने IPL के नियमों को तोड़ा है, उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और सजा को स्वीकार भी कर लिया है।
Read More: Mi Vs Srh 2024: हार्दिक-रोहित के बिच सुलझा मामला? रोहित ने थपथपाई हार्दिक की पीठ
DC vs RR: नवजोत सिंह सिद्धु ने जताई नाराजगी
DC vs RR: सैमसन के आउट होने के फैसले को लेकर काफी ज्यादा विवाद छिड़ गया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धु ने भी इस आउट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। सिद्धु ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘जब बदला है खेल, वो था संजू सैमसन का फैसला..संजू सैमसन के आउट होने का फैसला, अब कोई कुछ भी कहे, अलग-अलग ओपिनियन हो सकते है इस पर, लेकिन जब आप साइड ऑन देखेंगे, तो दो बार पैर बाउंड्री लाइन पर लगता है, और वो बहुत क्लियर है। और मैं बहुत साफ हूं, या तो आप टेक्नॉलजी को इस्तेमाल मत कीजिए, और अगर आप टेक्नॉलजी इस्तेमाल करते हैं और टेक्नॉलजी गलत होती है, तो ये ऐसे ही है जैसे आप दूध में मक्खी देखकर निगल जाएं। ये ऐसे ही है जैसे दूध में मक्खी पड़ी है और आपसे कोई कहे, इसे पियो, आप नहीं पियोगे ना, ये ऐसे ही है। दो बार पैर लगता है, और इसके बाद कोई अगर कहे ये नॉटआउट है।’
DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल का रिएक्शन
संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का रिएक्शन भी खूब चर्चा में रहा। दरअसल, जैसे ही सैमसन ने फैसले को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आपत्ति जताई, जिंदल ने उन पर “आउट है, आउट है” चिल्लाना शुरू कर दिय। जिंदल के इस रिएक्शन सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर आलोचना की.