रिपोर्ट – कमलेश कुमार हिरा
Cyber Fraud News: कांकेर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई.के. एलेसेला के मार्गदर्शन में की गई।
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डा. प्रशांत शुक्ला, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुजूर, और थाना प्रभारी बांदे श्री जितेंद्र साहू के निर्देशन में यह ऑपरेशन किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं – सुभाष राम (37) निवासी जंगल पारा मगरा, थाना मगरा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल और सैयद सादाब अली उर्फ करीम (30) निवासी 99 राम नगर लेन, थाना गार्डेनरिच, कोलकाता।
Read More- Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: ‘ऐश्वर्या और मैं तलाक लेने जा रहे हैं’: अभिषेक बच्चन
Cyber Fraud News: कोलकाता से गिरफ्तार
इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी अकाउंट खोलने, एटीएम रखने और विड्रोल करने के अपराध किए हैं। थाना बांदे की टीम ने दोनों आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर ट्रांसिट रिमांड पर लाया। आज, 11 अगस्त 2024 को दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
संतोषी की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यवाही में थाना बांदे के एएसआई देवनारायण बंजारे, प्रधान आरक्षक तुलाराम तारम, आरक्षक ओमनारायण सिन्हा, राजेंद्र माहेश्वरी, और महिला आरक्षक संतोषी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कांकेर पुलिस की यह कार्यवाही साइबर अपराधियों के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई की पुष्टि करती है।
