
सत्य घटना पर आधारित हैं फिल्म की स्टोरी
मुंबई कलाकार आरिफ शहडोली आएंगे नजर
Cinema: डकैतों के नाम से मशहूर चंबल अंचल अब फिल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बना रहा है,अंचल के युवा चंबल में ही फिल्म निर्माण कर उसे बड़े पर्दे पर प्रदर्शित कर रहे हैं, जिसमें अंचल के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित मुंबई के कलाकार भी काम कर रहे हैं। ऐसी ही फिल्म अब होगा इंसाफ 17 जून को सुबह 9:00 बजे मुरैना की मयूर टॉकीज में प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म के प्रीमियर शो में मुंबई से मुख्य कलाकार आरिफ शहडोली सहित अन्य कलाकार भी शामिल होने के लिए मुरैना पहुंच रहे हैं।
Read More: MP AJAB GAJAB: बंदर की मौत पर ग्रामीणों ने कराया मुंडन
Cinema: मुंबई कलाकार आरिफ शहडोली ने निभाया किरदार
Cinema: ग्वालियर चम्बल अंचल फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनने जा रहे हैं,हाल ही में ग्वालियर के कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म चंदू चैंपियन का ग्वालियर में भव्य रूप से ट्रेलर रिलीज किया, जिसको लेकर पूरे देश में ग्वालियर चर्चा का विषय बना,इसी तरह से मुरैना के फिल्म मेकर विजय तिवारी मुरैना में अपनी नई फिल्म का प्रीमियर शो रखने जा रहे हैं, सामान्यतः फिल्म के प्रीमियर शो मुंबई या फिर बड़े महानगरों में रखे जाते हैं, पर जिस तरीके से अब ग्वालियर चंबल अंचल फिल्मी दुनिया में दस्तक दे रहा है, उसके लिए इस फिल्म का प्रीमियर शो मुरैना में आयोजित होना,अंचल के लिए एक अच्छी पहल है
Cinema: लव जिहाद के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘इंसाफ’
इस फिल्म में राइटर डायरेक्टर विजय तिवारी ने बताया, की लव जिहाद के मुद्दे पर इस फिल्म को बनाया गया है,जिसमें किस तरीके से आज लड़कियों को पहले बहला फुसला कर उनके साथ अपराधिक घटनाएं की जा रही है,ये दिखाया गया है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जहां आरिफ शहड़ोली ने काम किया है, वही बलराम शर्मा, अजय कुबेर,संतोष याग्निक,अनिल गुप्ता, सचिन, सपना आदि कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है सोशल मीडिया पर भी फिल्म के प्रदर्शन को लेकर इस समय जमकर माहौल बना हुआ है।
Watch this: शपथ के बाद पहली बार ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया