MPCL-2024:ग्वालियर में IPL की तर्ज पर MP क्रिकेट लीग

Spread the love

सीएम यादव और सिंधिया ने किया नए स्टेडियम का उद्घाटन

सिंधिया साहब के साथ खेलते थे क्रिकेट-कपिल देव

MPCL-2024: IPL की तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर में MPCL-2024 का आयोजन करा रहा है। ये टूर्नामेंट ग्वालियर के नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 जून से 23 जून तक होगा.

Read More: चंबल अंचल में बनी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज

MPCL-2024: सीएम डॉ. मोहन यादव ने नए क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ किया.इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन  के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया मौजूद रहे।

MPCL-2024: उद्घाटन अवसर मौजूद वर्ल्डकप विजेता कपिल देव ने कहा कि इस स्टेडियम के उद्घाटन के लिए आया हूं। सिंधिया साहब के साथ हम क्रिकेट खेला करते थे। वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके प्यार को कैसे बयां करें। आज ये जो क्रिकेट शुरू कर रहे हैं। यह उनकी ही देन है। मैं दुआ करता हूं कि यह इलाका इतनी तरक्की करें कि दुनिया देखकर खुश हो।

MPCL-2024: सभी मैचो में एंट्री फ्री

मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में एंट्री फ्री है। आईपीएल की तर्ज पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयो सिनेमा और टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 में होगा। ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश लीग उनके दादा माधवराव सिंधिया का सपना था। उनका क्रिकेट से लगाव पूरी दुनिया जानती है।उनका सपना पूरा होने जा रहा है।

MPCL-2024: ये 5 टीमें खेलेंगी

ग्वालियर चीता

मालवा पैंथर

जबलपुर लायंस

भोपाल लेपर्ड

रेवा जगुआर्स

Watch this: Narayanpur Naxali Hamla

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !