Contents
उज्जैन में लगेगा प्रतिमाएं बनाने का कारखाना
कृष्ण और राम के लीला स्थलों का होगा विकास
Ujjain: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने महाकाल नगरी के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं की है.जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे.जहां उन्होंने सबसे पहले शिप्रा के तट पर सफाई अभियान चलाया.और फिर ग्राम डेंडिया स्थित शनि मन्दिर के पास आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.जिसमें सीएम मे 598 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.इस अवसर पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद राज्यसभा सन्त बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक सतीश मालवीय, जितेन्द्र सिंह पण्ड्या, तेजबहादुर सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Read More: शपथ के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया
Ujjain: शिप्रा के लिए कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि हमने कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना शुरु करने जा रहे है अब कान्ह का दूषित जल मां शिप्रा के किसी भी तट पर नहीं मिलेगा। कान्ह का पानी गंभीर नदी के निचले किनारे तक पहुंचाया जायेगा, जिसे भी शुद्धिकरण किया जायेगा और आसपास के किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिलेगा।
Ujjain: उज्जैन-जावरा फोरलेन की सौगात
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि 5 हजार करोड़ की लागत से उज्जैन-जावरा फोरलेन व्हाया नागदा का शीघ्र निर्माण पूरा होगा। वहीं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का शीघ्र भूमि पूजन किया जायेगा। विकास का यह क्रम सन्त समाजजनों के सहयोग से निरन्तर जारी रहेगा। विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Ujjain: भगवान कृष्ण और राम से जुड़े स्थलों का होगा विकास
उज्जैन और इन्दौर संभाग सहित प्रदेश के सभी देवस्थानों का विकास किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि महाकाल लोक में स्थित सप्तऋषियों की प्रतिमाएं जो क्षतिग्रस्त हो गई थी, उन्हें उज्जैन में ही कलाकारों द्वारा ठोस पत्थर तराशकर निर्मित किया जा रहा है। उन्हें शीघ्र ही महाकाल लोक में पुनर्स्थापित किया जायेगा। साथ ही भगवान राम और कृष्ण के समय के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी रहे स्थलों का विकास किया जायेगा।
Ujjain: प्रतिमाएं बनाने का लगेगा कारखाना
सीएम यादव ने कहा उज्जैन में प्रतिमाएं बनाने का कारखाना स्थापित किया जाएगा। यहां बनी प्रतिमाएं प्रदेश और देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही पीतल से भी यहां प्रतिमाएं बनाई जायेंगी।
Watch this: पूर्व CM के घर चला बुलडोज़र