Rajasthan flood news: बूंदी में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, 20 गांवों का संपर्क कटा, मगरमच्छ आने से हड़कंप
Rajasthan flood news: राजस्थान के बूंदी जिले में रिकॉर्डतोड़ बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 5 दिनों में जिले में 320 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और बरधा, भीमलत जैसे बड़े बांधों से लगातार पानी निकल रहा है। तालेड़ा क्षेत्र की नदी में अचानक एक विशाल मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत फैल गई। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर रामगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ा।

पुलिया बहने से डाबी से कटा 20 गांवों का संपर्क
डाबी से पटपड़िया मार्ग पर अस्थाई पुलिया तेज बारिश में बह गई। इससे राणा जी का गुढ़ा, नरौली, पटपड़िया समेत 20 गांव मुख्य सड़क से कट गए हैं। सड़क अधूरी होने और गहरे गड्ढों में पानी भरने से हादसे बढ़ गए हैं।
Rajasthan flood news: चंबल का जलस्तर बढ़ा, रोटेदा-मंडावरा पुलिया डूबी
चंबल नदी में पानी छोड़ने के बाद रोटेदा-मंडावरा की पुलिया 3 दिन से डूबी हुई है। यहां 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा है। पुलिस ने पुलिया क्षेत्र को हाई अलर्ट में डालकर लोगों को दूर रहने की सलाह दी है।
10 दिन पहले सक्रिय हुआ मानसून, 3 गुना ज्यादा बारिश
इस बार मानसून 10 दिन पहले ही सक्रिय हो गया। 15 जून से लगातार बारिश जारी है। पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में 3 गुना बारिश दर्ज की गई है। जिले के 5 प्रमुख जलाशय लबालब हो चुके हैं।
मगरमच्छ रेस्क्यू में वन विभाग की टीम पर हमला
तालेड़ा की पुलिया के नीचे पहुंचे भारी भरकम मगरमच्छ ने रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला करने की कोशिश की। इसके बावजूद कुलदीप सिंह हाडा, सुनील गुर्जर और दीपक सैनी ने सफलतापूर्वक मादा मगरमच्छ को पकड़कर जंगल में छोड़ा। अब जलाशय में दो नर और दो मादा मगरमच्छ मौजूद हैं।
Read More: हिंडौन के सदर थाना में CLG मीटिंग: महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर जोर
Watch this: हेमंत खंडेलवाल बने MP BJP अध्यक्ष | क्या गुटबाजी बनेगी चुनौती?