Administration:नतीजों के बाद MP में होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,विभागी की समीक्षा कर रहे CM मोहन यादव ने दिया संकेत

Spread the love

Administration: MP में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विभागों की समीक्षा के दौरान ये संकेत दे दिया है.दरअसल मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद सीएम मोहन यादव ने क्षेत्र का दौरा शुरु कर दिया था. इस दौरान उन्हें विभागीय कामकाज को लेकर कई खामियां नजर आई.जिन्हे दुरस्त करने करने लिए अब फेरबदल के संकेत मिल रहे है.

Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी

Administration:आचार संहिता हटते ही एक्शन!

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के सीएम मोहन यादव सक्रिय हो गए हैं.16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। जो नतीजे के बाद  हट जाएगी.जिसके बाद सीएम मोहन यादव ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए बड़े स्तर पर फेरबदल कर सकते है.

Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

Administration: विभागीय बैठक में की समीक्षा

मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए कई विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर एक्टिव रहने और अपराधों पर कड़ी निगरानी

Administration: खबर है कि 4 जून को चुनाव नतीजों के बाद राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है. कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों समेत प्रमुख पदों पर बदलाव की संभावना है। सरकार का मानना है कि आचार संहिता के दौरान ये अधिकारी अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन करने में विफल रहे। चुनाव प्रचार के दौरान कई अधिकारियों के बारे में यह कहा गया कि वे जमीनी स्तर पर आम लोगों की समस्याओं को हल करने में रुचि नहीं रखते। साथ ही, कई जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। इसके अलावा, हाल ही में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले जैसे मामलों में कई अधिकारियों की संलिप्तता ने संदेह पैदा किया। ऐसी उम्मीद है कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST