Jabalpur:दो लड़कों के विवाद में बुलाना पड़ा 8 थानों का फोर्स,जमकर हुआ पथराव,कई गाड़ियां जली

Spread the love

Jabalpur: जबलपुर में दो लड़कों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रुप ले लिया कि स्थिति को कंट्रोल करने के लिए 8 थानों का फोर्स बुलाना पड़ा.इस बीच जमकर पथराव हुआ और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. मामला ओमती थाना इलाके का है।

Jabalpur: बुलानी पड़ी 8 थानों का फोर्स

दरअसल रात उड़िया मोहल्ले के लड़के छोटी ओमती के पास घूम रहे थे। यहां सोनकर मोहल्ले के लड़के भी टहल रहे थे। किसी बात पर दोनों पक्षों के लड़कों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। इसका पता लगते ही दोनों मोहल्ले के लोग इकट्‌ठा हो गए। दोनों ओर से पत्थर चलने लगे। मोहल्ले के लोग घबराकर अपने घरों में भागे। विवाद की खबर मिलने पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे.और उन्होंने उपद्रव को बढ़ता कंट्रोल रुम को सूचना देकर देख 8 थानों से पुलिस फोर्स को बुलाया.जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका। पथराव में कुछ लोगों को चोट आई है, दो को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।

Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी

Jabalpur: पुलिस पर भी पथरवा,एक घायल

विवाद में हुए पथराव में कई गाड़ियों के शीशे – हैडलाइट्स भी टूट गईं। ओमती थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों की संख्या बहुत ज्यादा थी। इसके बाद आसपास के थानों से भी पुलिस को बलाया गया। पुलिस पर भी पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा।

Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

Jabalpur:न सीसीटीवी कैमरे किए जा रहे चेक

घटना के पास पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरु कर दिया है.फुटेज चेक कर पथराव करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालात अब सामान्य हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST