Contents
World yoga day: क्या है योग का मतलब
विश्व योग दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने आवास पर बच्चों के साथ योगा किया.सीएम ने कहा कि योग का मतलब ही मन और आत्मा का जुड़ाव है. योग अपने आप में संपूर्ण दिनचर्या है. योग को हमने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है. कोविड के कठिन काल में हमने देखा कि जिन्होंने योग किया, उनके जीवन में कम कष्ट आए.
इस जगह होना था कार्यक्रम
World yoga Day: वैसे यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर किया जाना था, लेकिन रात से लगातार बारिश के चलते इसका स्थान बदलकर सीएम हाउस कर दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. माहन यादव ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन इसके साथ आहार का भी उतना ही महत्व है. इसके आज से प्रदेश में श्री अन्न संवर्धन अभियान की भी आज से शुरूआत की है.
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
World yoga day को लेकर सीएम का बयान
सीएम ने आगे कहा कि ”योग के मामले में दो मार्ग हमारे देश में प्रचलित रहे हैं. एक पतंजलि और दूसरा हैंरण्य संहिता के माध्यम से. योग का मतलब ही मन और आत्मा का जुड़ाव है. योग अपने आप में संपूर्ण दिनचर्या है. सरकार ने लंबे समय से योग आयोग का गठन और आनंद विभाग की स्थापना की है. योग को हमने योग का हिस्सा बनाया है. योग के शिक्षकों को सामान्य शिक्षकों की तरह दर्जा दिया है. कोरोना काल में योग और आहार का परिणाम देखा है, जिन्होंने जीवन में योग और अच्छा आहार अपनाया उस पर कोरोना का प्रभाव दिखाई नहीं दिया.”
Read More- UGC NET Paper: फिर हुई धांधली, 18 को पेपर कराया 19 को किया कैंसिल
world yoga day: सीएम के साथ सांसद ने भी किया योग
सीएम आवास में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा सांसद आलोक शर्मा, भोपाल मालती राय के अलावा प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने योग आसान भी किए.