UGC NET Paper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA इन दिनों काफी चर्चा में है, पहले NEET पेपर को लेकर अब NET को लेकर। 18 जून 2024 को NTA ने UGC NET का पेपर करवाया था, और 19 तारीख को इस परिक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी। परीक्षा में गड़बड़ी होने की सूचना मिलने के बाद NTA ने ये फैसला लिया है।
Contents
UGC NET Paper: फिर से होगी परीक्षा
NTA द्वारा कराई जाने वाली NEET की मेडिकल एंट्रेस परीक्षा भी सवालों के घेरे में है, और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा कर रहा है। अब UGC NET की परीक्षा रद्द होने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एनटीए ने इस बार ऑफलाइन तरीके से OMR शीट पर परीक्षा कराई थी। देशभर में 317 केंद्रों पर लगभग 11 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। हालांकि परीक्षा रद्द होने के बाद अब परिक्षा वापस करवाई जाएगी।
Read More: NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने कबूला जुर्म
परीक्षा क्यों रद्द कर दी गई?
UGC NET Paper: 19 जून को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यीनी UGC को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से कुछ इनपुट मिले। इन इनपुट से संकेत मिला कि NET परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, इस वजह से इसे रद्द करने का फैसला किया गया है।
UGC NET Paper: शिक्षा मंत्रालय ने क्या कहा-
इस पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा, “इग्जाम प्रोसेस की HIGHEST LEVEL की ट्रांसपरेंसी और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि UGC NET जून 2024 परीक्षा को रद्द कर दीया जाए.”
मंत्रालय ने बताया कि NET परीक्षा अब फिर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए आगे की जानकारी छात्रों से अलग से साझा की जाएगी, साथ ही परीक्षा में हुई गड़बड़ी की पूरी जांच के लिए मामले को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI को सौंपा जा रहा है। वहीं परीक्षा की नई तारीखों का एलान जल्द कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी अलग से ugcnet की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
विपक्ष ने किया सरकार पर वार
UGC NET Paper: NET परीक्षा के रद्द होते ही विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर होते दिख रहा है. इस बीच पूरे मामले को लेकर शिवसेना गुट के नेता अदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है.आदित्य ठाकरे ने एक्स पर लिखा, “एजुकेशन इमरजेंसी! हालांकि, केंद्र सरकार को लाखों छात्रों की कोई परवाह नहीं है। वो केवल पीआर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
इस पर अखिलेश यादव ने लिखा, भाजपा के राज में पेपर माफ़िया एक के बाद एक, हर एग्ज़ाम में धांधली कर रहा है। ये देश के ख़िलाफ़ किसी की बड़ी साज़िश भी हो सकती है।