Contents
Yoga Day images: सिंधिया ने किया योगासन
Yoga Day images: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केंद्रीय दूससंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल के संचार भवन पार्किंग में योगासन किया. सिंधिया का योग करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे सबसे पहले पद्मासन लगाकर प्राणायाम करते नजर आते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योगाभ्यास के साथ मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया.
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
सिंधिया ने किया संबोधन
सिंधिया ने अपने संबोधन में अधिकारियों और कर्मचारियों को योग दिवस की शभकामनाएं देते हुए कहा, ”मैं ये कामना करता हूं कि योग के आचरण से हम अपने अंदर एक ऐसी शीतलता लाएं, एक ऐसा संकल्प लाएं जिसके आधार पर एक प्रेम की भावना के साथ परिवार में, समाज में व अपने कार्य में एक नई सचेतना के साथ हम आगे बढ़ें.”
Read More- World yoga day 2024: बच्चों संग सीएम मोहन यादव का योग
पीएम ने विश्व में योग को दिलाई पहचान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण योग को विश्व में एक विशेष स्थान दिलाने का था और उसे वह विशेष स्थान पिछले दस वर्षों में मिला है. अब हर वर्ष इस दिन, विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है.”
Yoga Day images: योग से निरोग
सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ” योग से निरोग! भारत की इस अमूल्य विरासत से आज पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है. आज, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संचार मंत्रालय के परिसर में अपने सहयोगियों के साथ योगाभयास किया और विश्व को इसके अनगिनत लाभों का सन्देश दिया.”