Women’s ODI World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 16वें मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
Read More: IND vs PAK Hockey 2025: 3-3 से ड्रॉ रहा रोमांचक मुकाबला, हैंडशेक मूमेंट हुआ वायरल…
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के रिकॉर्ड…
विमेंस वनडे वर्ल्ड 2025 पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अब तक 3-3 मैच खेले। अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसे तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ टीम आखिरी पायदान पर है। वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसने तीनों मैच में जीत दर्ज की इसी की साथ टीम 6 पांइट्स से पाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है।
As England press on for #CWC25 glory, Pakistan ponder the right formula in Colombo to end the winless run 👇https://t.co/1Efh8xJnbe
— ICC (@ICC) October 15, 2025
दोनों टीमों का हेड टू हेड…
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने – सामने होंगी। इतिहास में अब तक दोनों के बीच 15 वनडे मैच खेले गए, जिसमें से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 13 बार हराया, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।
बता दें, वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मैच 2009 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 78 रन पर समेटकर 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

नैट साइवर- ब्रंट और सोफी एक्लस्टन…
इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट टीम की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 116 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है। बॉलिंग में डायना बेग पाकिस्तान की प्रमुख विकेटकीपर हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लिए थे और कुल मिलाकर टीम के लिए 6 विकेट झटकाए हैं।
कोलंबो का पिच रिकॉर्ड…
कोलंबो में अब तक 26 विमेंस वनडे खेले गए हैं। 15 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का विकल्प चुनना टीमों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
मौसम के लिहाज से, मैच के दौरान कोलंबो में बारिश की 61% संभावना है और तापमान लगभग 30.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ह्यूमिडिटी 76% तक रहने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड
टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
पाकिस्तान
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, एमान फातिमा, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, डायना बेग।
