vikramotsav 2025 wins wow asia gold award: विक्रमोत्सव-2025 को मिला एशिया का प्रतिष्ठित सम्मान
vikramotsav 2025 wins wow asia gold award: मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग के अधीन महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव-2025 को एशिया के सबसे प्रतिष्ठित WOW Awards Asia 2025 में सरकारी समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड एशिया भर के सरकारी आयोजनों में उत्कृष्टता को मान्यता देने वाली श्रेणी में प्रदान किया गया। वाउ अवार्ड की टीम भोपाल आकर यह सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री की सांस्कृतिक दृष्टि को बताया सफलता का आधार
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक एवं मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने इस सम्मान को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सांस्कृतिक चेतना और विरासत के प्रति समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि विक्रमोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, विरासत और नवाचार का अनूठा संगम है, जो न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित हुआ विक्रमोत्सव
WOW Awards Asia का आयोजन 2009 से लाइव इवेंट्स के क्षेत्र में नवाचार और श्रेष्ठता को मान्यता देने हेतु किया जाता है। इसका 16वाँ संस्करण 20-21 जून 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भाग लिया। विक्रमोत्सव की विशिष्टता और जनसंपर्क प्रयासों ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशिष्ट पहचान दिलाई।
प्रधानमंत्री ने की विक्रमोत्सव की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विक्रमोत्सव की सराहना करते हुए इसे उज्जैन के महान सम्राट विक्रमादित्य के गौरव को जन-जन तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को उनके गौरवशाली अतीत से जोड़कर उनमें आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा की भावना भरने का कार्य कर रहा है।
300 से अधिक गतिविधियों से सजा विक्रमोत्सव
Vikramotsav 2025 WOW Asia Gold Award: विक्रमोत्सव-2025 के अंतर्गत 300 से अधिक सांस्कृतिक एवं बहुआयामी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनमें शिवरात्रि मेले, कलश यात्रा, विक्रम व्यापार मेला, संगीत-नृत्य, नाट्य समारोह, चित्र प्रदर्शनी, भारतीय इतिहास और विज्ञान समागम, वेद अंताक्षरी, कोटि सूर्योपासना, शिल्प कार्यशाला, पौराणिक फिल्मों का फिल्म महोत्सव और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रमुख रहे। 1000 ड्रोन्स की रंग-बिरंगी प्रस्तुति और ख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियाँ भी इस आयोजन की विशेष आकर्षण रहीं।
Watch Now :- “अब महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट! MP सरकार ने दी बड़ी राहत, मॉल-फैक्ट्री में रात में काम की इजाजत”
Read More :- सैफ अली खान की पुश्तैनी संपत्ति विवाद: 15,000 करोड़ की ‘एनेमी प्रॉपर्टी’ घोषित
