Contents
Vastu Tips: घर से सौभाग्य और सुख…
Vastu Tips: हमारा बेडरूम एक ऐसी जगह है जहां पूरे दिन की थकान के बाद सुकून महसूस होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम का वास्तु व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव होता है, जिससे उसका दिन सुखमय या समस्याओं से भरा रह सकता है.
जीवन खुशहाल रहे, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें
Vastu Tips: आपने देखा होगा कि कई घरों में तमाम अभावों के बाद भी दाम्पत्य जीवन अच्छा चलता है. वहीं कई घरों में ऐशो-आराम के बाद भी छोटी-छोटी बातों पर कलह होती रहती है. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव न हो, उनका जीवन खुशहाल रहे, इसके लिए जरूरी है कि बेडरूम में कुछ बातों (vastu tips) का ध्यान रखा जाए.
Read More: जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
सोने के पलंग का वास्तु से गहरा संबंध
Vastu Tips: ज्योतिषी पंडित एच के शर्मा के मुताबिक सोने के पलंग का वास्तु से गहरा संबंध होता है। वास्तु शास्त्र में सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भी कुछ नियम हैं, जिनके अनुसार पति-पत्नी अपना सुखी वैवाहिक जीवन जी सकते हैं. दोनों में प्रेम और आकर्षण के लिए उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में शयनकक्ष बनाना चाहिए. इस दिशा में कमरा होने से पति पत्नी के आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आती है और जीवन में प्रेम बना रहेगा. इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बिस्तर पर ही कागज बिछाकर खाना खाने से हानि
ज्यादातर लोगों को बिस्तर पर ही कागज बिछाकर खाना खाने की आदत होती है, लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए। बिस्तर पर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने वाले को कई बीमारियां घेर लेती हैं और बरकत भी खत्म हो जाती है.
बेडरूम में फर्नीचर का रखें ध्यान
Vastu Tips: वास्तु में आयताकार, चौकोर लकड़ी का फर्नीचर शुभ माना जाता है. बेडरूम में लोहे का फर्नीचर नहीं होना चाहिए. फर्नीचर धनुषाकार, वर्धमान या गोलाकार भी नहीं होना चाहिए. रात को जब भी आप अपने बिस्तर पर सोएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके मुंह में खाने के लिए कुछ भी न हो. सुबह बिस्तर से उठने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि बिस्तर को सही कर दें, बिखरा हुआ न रहने दें.
बेडरूम में शीशा नहीं होना चाहिए
वास्तु के अनुसार बेडरूम में शीशा नहीं होना चाहिए. अगर आपके है तो सोते समय उसे ढक कर रखें. बिस्तर को कभी भी कॉलम-बीम के नीचे नहीं रखना चाहिए. कोई भी रेखा अलगाव का प्रतीक होती है. यदि बेड कहीं और रखना संभव न हो तो बीम के नीचे बांसुरी या विंड चाइम लटका देना चाहिए. इससे दोष खत्म vastu dosh हो जाता है.
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !