भाजपा की विचारधारा को मिल रहा समर्थन – सीएम धामी
Uttarakhand Panchayat Election 2025: उत्तराखंड में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने 2014 के बाद से लगातार भाजपा को समर्थन दिया है और इस बार भी भाजपा के विचारों को ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी और गांव-गांव में भाजपा की सरकार बनाएगी।
विकास और राष्ट्रवाद पर मिलेगा जनसमर्थन
सीएम धामी ने कहा कि जनता को केवल वादे नहीं, विकास और देशभक्ति चाहिए। जैसे विधानसभा और लोकसभा में भाजपा को भारी बहुमत मिला, उसी तरह पंचायत चुनाव में भी जनता भरोसा जताएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगातार जनहित में कार्य किए हैं, जिनका सीधा असर इस चुनाव में देखने को मिलेगा।
read more: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में इस साल नहीं होगे एडमिशन
24 और 28 जुलाई को ही होंगे पंचायत चुनाव
मुख्यमंत्री के बयान के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव पूर्व निर्धारित दो चरणों में ही होंगे – 24 और 28 जुलाई 2025 को। आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदान की तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा, जिससे चुनाव की तैयारियों में कोई रुकावट न आए।
सीएम की मतदाताओं से अपील – बढ़ चढ़कर करें मतदान
सीएम धामी ने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि गांव के विकास का आधार बनते हैं, ऐसे में जागरूक नागरिकों को आगे आकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
read more: भोपाल में ड्रग्स नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
