Contents
UP Accident: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
UP Accident: उत्तरप्रदेश के हरदोई में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई.हादसे के समय सभी अभी झोपड़ी में चेन की नीद सो रहे थे.तभी रेत से भरे एक ट्रक ने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नीद सुला दिया.पूरे परिवार में अब सिर्फ एक बच्ची बची है.जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है..
Read More: NEET काउंसलिंग पर रोक, मंत्रालय में फिर लगी आग, राहुल का मोदी पर तंज
UP Accident: झोपड़ी पर पलटा ट्रक
हरदोई में मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर लोग सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे थे तभी बालू से भरा ट्रक झोपड़ी पर पलट गया।हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई।मरने वालों में पति-पत्नी, 4 बच्चे, दामाद और नातिन शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
UP Accident: JCB से हटाया ट्रक और निकाले शव
जैसे ही ट्रक झोपड़ी पर पलटा चारो तरफ चीख पुकार मच गई.आस पास मौजूद सभी लोग झोपड़ी के पास पहुंचे लेकिन कोई मदद नहीं कर सके जिसके बाद जेसीबी बुलाई गई.जिससे ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया.
UP Accident: बच्ची अस्पताल में नाजुक
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे लेकर छताछ की जा रही है। ट्रक को JCB से खींचकर कोतवाली मल्लावां लाया गया है। घायल बच्ची बिट्टू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।पड़ोसी ने बताया कि हम घर के बाहर लेटे हुए थे, तभी एकदम से ट्रक के टकराने की तेज आई। मैंने देखा तो ट्रक बल्ला के परिवार की झोपड़ी को कुचल चुका था। फिर हमने में पुलिस को सूचना दी। हम लोग भी मौके पर पहुंचे। बल्ला के घर पूरी तरह टूट चूका था। झोपड़ी के ऊपर बालू पड़ी थी। हम लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि कैसे इन लोगों को बाहर निकालें। तब तक पुलिस भी आ गई। पुलिस ने जेसीबी मंगवाई, पहले ट्रक हटवाया। फिर झोपड़ी पर पड़े बालू को जेसीबी से हटवाया। एक-एक करके 8 शव निकले। केवल एक बच्ची बच गई थी। हादसे में बल्ला का पूरा परिवार खत्म हो गया है। हम लोग नट जाति के हैं। ऐसे ही सड़क किनारे घर बनाकर रहते हैं।
UP Accident: सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में हादसे में मारे लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायल बच्ची के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
Watch this: E-Rickshaw का Stunt