Third Phase: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है,पहला और दूसरा चरण हो चुका है, तीसरा चरण 7 मई को यानिकी मंगलवार को होने जा रहा है। तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होना है। पहले 95 सीटों पर मतदान होना था,लेकिन गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का पर्चा 21 अप्रैल को रद्द हो गया था साथ ही भारी बर्फबारी के कारण चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव भी टाल दिया था क्योकि यहां बर्फबारी और भूस्खलन के कारण ऐसा किया गया।
Contents
Third Phase: इन नेताओं की अग्नि परीक्षा
इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाल है, खासकर तीसरे फेज का मुकाबला तो बेहद रोचक है,क्योंकि इस चरण के चुनाव में गुजरात की गांधी नगर, महाराष्ट्र की बारामती सीट, मध्य प्रदेश की राजगढ़ और गुना सीट के साथ ही यूपी की मैनपुरी पर सभी की नजर रहेगी।गांधीनगर में चुनावी मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह और कांग्रेस कैंडिडेट सोनल पटेल के बीच है. वहीं मध्य प्रदेश की राजगढ़,गुना और विदिशा से राजा,महाराजा और मामा चुनाव मैदान में है,तो वही यूपी के मैनपुरी से डिंपल यादव और जयवीर के साथ सीधा मुकाबला है।
Read More: KKR VS LSG: KKR-LSG के बीच मैच आज, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Third Phase: MPकी सीटों का समीकरण
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 9 सीटों पर चुनाव होना है ये सीट है,ग्वालियर,मुरैना,भिंड,गुना,विदिशा,भोपाल राजगढ़,बैतूल और सागर है।ग्वालियर-चंबल की 4 सीटों की बात के करे तो,भिंड-ग्वालियर में जातिगत समीकरणों हावी है।चारों लोकसभा सीटें ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना पर पिछली बार बीजेपी का कब्जा था। अगर गुना को छोड़ दिया जाए, तो बाकी तीन पर मुकाबला आसान नजर नहीं आता।ग्वालियर, मुरैना और भिंड में बसपा से चुनाव में उतरे तीनों प्रत्याशी कांग्रेस के बागी हैं,जो कांग्रेस को खेल बिगाड़ सकते है।
किस के सामने कौन
Third Phase: मुरैना लोकसभा सीट
शिवमंगल सिंह तोमर,बीजेपी
सत्यापाल सिंह सिकरवार,कांग्रेस
रमेश गर्ग,बीएसपी
भिंड लोकसभा सीट
संध्या राय,बीजेपी
फूलसिंह बरैया,कांग्रेस
ग्वालियर लोकसभा सीट
भारत सिंह कुशवाह.बीजेपी
प्रवीण पाठक, कांग्रेस
गुना लोकसभा सीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया,बीजेपी
राव यादवेंद्र यादव,कांग्रेस
राजगढ़ लोकसभा सीट
रोडमल नागर,बीजेपी
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस
विदिशा लोकसभा सीट
शिवराज सिंह चौहान,बीजेपी
प्रताप भानु शर्मा,कांग्रेस
भोपाल लोकसभा सीट
आलोक शर्मा, बीजेपी
अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस
सागर लोकसभा सीट
लता वानखेड़े, बीजेपी
गुड्डू राजा बुंदेला, कांग्रेस
बैतूल लोकसभा सीट
दुर्गादास उइके, बीजेपी
रामू टेकाम, कांग्रेस