Contents
आंखों में आए आंसू और हाथ जोड़कर बड़ा ऐलान कर दिया
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा। वोटिंग से पहले सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में जुटी हैं। मध्य प्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग होगी।
राजगढ़. Loksabha Election जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार करने में लगी हैं। मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट हॉट सीट है, यहां से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान में हैं। यहां मुकाबला बीजेपी सांसद रोडमल नागर से है। हालांकि इस बार यह मुकाबला काफी कड़ा है।
दिग्विजय सिंह जिंदगी का आखिरी Loksabha Election
Loksabha Election: राजगढ़ में दिग्विजय सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा- ये चुनाव उनकी जिंदगी का आखिरी चुनाव है, यानि इसके बाद दिग्विजय सिंह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने जनता से अपील कि उनकी सेवा करना का आखिरी मौका दें। “मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।”
ये भी पढ़ेंः MP में राजा,महाराजा और मामा की किस्मत दांव पर
दिग्विजय सिंह ने पिता की इमोशनल Story सुनाई
Loksabha Election: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री ले कर राघोगढ़ आ कर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ श्री कस्तूरचंद जी कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वह यह थी। उन्होंने कहा “राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की १२ खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सके। ‘ग’ से गहना – जो बचत हो उससे गहना बनाओ। ‘घ’ से घर – गहना ख़रीद कर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ।”
Read More- KKR VS MI 2024: KKR के खिलाफ रोहित को क्यों बनाया गया इम्पैक्ट प्लेयर? चावला ने किया खुलासा
मैं खुद आकलन नहीं कर सकताः दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा पिता ने कहा था “आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं, गहनों की कमी, घर की कमी नहीं, बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने 50 वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ इसका आँकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता केवल आम लोग ही कर सकते हैं। यह मेरे जीवन का आख़री चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ।”