KKR VS LSG: आज शाम 7.30 बजे केकेआर और लखनऊ के बीच आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन इस साल अच्छा रहा है। केकेआर ने इस सीजन में अपनी शानदार लय में नजर आ रही है। तो वहीं लखनऊ भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखी है। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस 2 ही मैच जीतने हैं। वहीं लखनऊ को 3 मुकाबले जीतने हैं।
Read More- Entertainment News 5may: सनी देओल ने गुस्से में तोड़ा कांच का शीशा, बॉबी ने कही ये बात?
Contents
KKR VS LSG: केकेआर का इस सीजन में प्रदर्शन
इस सीजन में केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर ने इस सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें से इस टीम ने 7 मैच में जीत हासिल की है। और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है। ये टीम पिछले मैच में मुंबई को उन्ही के घर में हराने में कामयाब रही थी। बतादें स्टार्क उस मैच में फॉर्म में आ गए थे। उन्होंने 4 विकेट लेकर केकेआर को जीता दिया था।
Read More- KKR VS MI 2024: KKR के खिलाफ रोहित को क्यों बनाया गया इम्पैक्ट प्लेयर? चावला ने किया खुलासा
KKR VS LSG: लखनऊ का इस सीजन में प्रदर्शन
बात करें लखनऊ की तो इस टीम ने अब तक 10 मैच में 6 मैच जीते हैं। साथ ही पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर है। आज के मैच में उनके प्रमुख गेंदबाज मयंक यादव शायद टीम में नहीं होंगे। उनको अभी तक इंजरी की समस्या है। बात करें ये टीम की तो आज के मैच में इस टीम को जीत जरुरी है। अगर आज लखऊ जीत जाती है तो उनकी प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी।
KKR VS LSG: केकेआर की संभावित 11
Philip Salt (wk), Sunil Narine, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (c), Andre Russell, Rinku Singh, Ramandeep Singh, Mitchell Starc, Vaibhav Arora, Anukul Roy, Varun Chakaravarthy. (Impact Substitute: Angkrish Raghuvanshi)
KKR VS LSG: KKR VS LSG: लखनऊ की संभावित 11
Quinton de Kock, KL Rahul(w/c), Marcus Stoinis, Deepak Hooda, Nicholas Pooran, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Matt Henry, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Yash Thakur