Contents
शिक्षक की विदाई में बच्चों के साथ फूट-फूट कर रोया पूरा गांव
भावुक कर देगी तस्वीरें…
Teacher’s retirement: अभी तक आपने विदाई समारोह तो बहुत देखे होगे और सुने होंगे लेकिन किसी स्कूल शिक्षक की रिटायरमेंट पर हुए विदाई समारोह में बच्चों के साथ साथ गांव भर फूट-फूट कर रोने लगे शायद यह कभी नही देखा होगा..लेकिन ऐसा दमोह में हुआ है ये नजारा जिसने भी देखा देखता रह गया.जी हां ये जो स्कूल के बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे है । ये मंज़र बताता है कि एक शिक्षक की इन बच्चों के दिल में क्या एहमियत है.
Read More: छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर
Teacher’s retirement: बिलख-बिलख कर रोए बच्चे
मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड के ससना कला हाई स्कूल के एक शिक्षक के रिटायरमेंट पर हुए विदाई समारोह का है.और जिन शिक्षक की सेवानिवृत्त पर ये मासूम दुःखी हैं तो वो खुशनसीब शिक्षक रुद्रप्रकाश अवस्थी जी हैं जिनके स्कूल से विदा होने का ग़म आज इन बच्चों के दिलो दिमाग में बैठ गया और यह हिचकियों से बिलख बिलख कर रोने लगे।
Teacher’s retirement: बैण्ड बाजों के साथ बिदाई
ससना कलां हाईस्कूल के शिक्षक रुद्रप्रकाश अवस्थी का विदाई समारोह कार्यक्रम स्कूल परिसर में चल रहा था बढ़िया स्कूल स्टाप द्वारा शिक्षक को फूल मालाओं के बैण्ड बाजों के साथ बिदाई दी जा रही थी तभी से बच्चों ने अपने टीचर को समर्पित एक विदाई गीत सुनाया बस यहीं से सारा माहौल खुशियों का कब ग़मगीन हो गया ये किसी को पता ही नहीं चला ।और बच्चे अपने टीचर की बिदाई को बर्दाश्त नहीं कर सके और शिक्षक के प्रेम में रो पड़े इन बच्चों का ये हाल देखकर गाँव के लोग भी अपने आँसुओ को रोक ना सके।
Watch this: Bigg Boss OTT 3: कौन हैं ये लोग, और क्या है ये