Contents
मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी के सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री निवास में मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिभव से सिविल लाइंस थाने में पूछताछ की गई.पूछताछ के बाद बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई।
Swati Maliwal Case: पूरा घटनाक्रम
Swati Maliwal Case: सांसद स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने CM हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की।जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कराई
17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। रिपोर्ट में मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। जिसेक बाद दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया।
18 मई को स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया है। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
Read More- CG CM:नन्हीं दोस्त ने सीएम से कुछ ऐसा मांगा,मना नहीं कर पाए विष्णुदेव साय
Swati Maliwal Case: 13 मई को क्या हुआ था
स्वाति मालीवाल 13 मई को CM आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। FIR में यह भी लिखा है कि विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।
Swati Maliwal Case: स्वाति ने FIR में लगाए गंभार आरोप
Swati Maliwal Case: सांसद मालीवाल ने विभव के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें स्वाति ने कहा, ”मैं दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई उनके कैंप ऑफिस गई थी.ऑफिस जाने के बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन मुझसे संपर्क नहीं हो सका. फिर मैंने उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा. हालांकि कोई जबाब नहीं आया. उसके बाद मैं घर के मुख्य दरवाजे से अंदर गई, विभव कुमार वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं घर के अंदर दाखिल हुई.और ड्राइंग रूम में जाकर सोफे पर बैठ गई और मिलने का इंतजार करने लगी.तभी पीएस विभव कुमार कमरे में घुस आए. वो बिना किसी उकसावे पर चिल्लाने लगा और यहां तक कि मुझे गालियां भी देने लगा. मैंने उससे कहा कि वो मुझसे इस तरह बात करना बंद करे और सीएम को फोन करे. उसने कहा तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी?”