CG CM:नन्हीं दोस्त ने सीएम से कुछ ऐसा मांगा,मना नहीं कर पाए विष्णुदेव साय

Spread the love

अंकल हैलीकॉप्टर में बैठना है

CG CM: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से उनकी एक नन्हीं दोस्त ने कुछ मांगा और CM ने भी देने का वादा कर दिया। मुख्यमंत्री साय ने इस रोचक मुलाकात का अनुभव भी साझा किया। सीएम साय अपने ओडिशा चुनाव प्रचार के दौरे के बाद जब रायपुर पहुंचे तो हेलीपैड पर उनके एक समर्थक की बच्ची से उन्होंने मुलाकात की। बच्ची को कौतुहल भरी निगाहों से हेलीकॉप्टर को देखता, देखकर विष्णुदेव साय बच्ची के पास गए और उससे बात करने लगे, बच्ची ने बड़े प्यारे ही अंदाज में कह दिया कि CM अंकल मुझे भी हेलीकाप्टर में बैठना है.अपनी नन्ही दोस्त की बात सुनकर सीएम भी उससे मना नहीं कर पाए और बच्ची को हेलीकॉप्टर में घूमाने का वादा किया।

Read More: Loksabha Election 2024: पांचवें चरण में राजनाथ से राहुल तक मैदान में

CG CM: सीएम मुलाकात का अनुभव किया शेयर

CG CM: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीएम साय ने इस मुलाकात के बारे में लिखा- उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी। उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी, सीएम ने आगे लिखा- शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका। तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है। बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं।

ओडिशा चुनाव प्रचार से लौटे थे सीएम

CG CM: नन्ही दोस्त से मुलाकात के पहले सीएम विष्णुदेव ने जनसभा की। ओडिशा के राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि जनता ने 24 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है। आगामी 4 जून को यहां बीजेपी की सरकार बनेगी और विकास की दिशा में ओडिशा तेजी से आगे बढ़ेगा। सीएम साय ने 5 दिन से ओडिशा में प्रचार कर रहे थे। अब तक 6 लोकसभा 13 विधानसभाओं में जनसभा कर चुके हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST