Swami Vivekananda Jayanti: भोपाल में स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए.

पढ़ने की आदत भी विकसित करें

इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहने की सलाह दी. और कहा कि दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए देना बेहद जरूरी है.

साथ ही सीएम ने चिंता जताई कि युवाओं में पढ़ने की आदत कम होती जा रही है. उन्होंने अपील की कि खेलकूद और योग के साथ-साथ पढ़ने की आदत भी विकसित करें.
संबोधन के अंत में उन्होंने कहा- “गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं।”

Swami Vivekananda Jayanti: पढ़ने की आदत डालें
सीएम डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि.. युवाओं में पढ़ने की रुचि कम होती जा रही है. उन्होंने अपील की कि वे केवल कोर्स की किताबें ही नहीं, बल्कि अपनी पसंद के साहित्य और महापुरुषों की जीवनी भी पढ़ें.
राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)

बता दें की भारत में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है.
Swami Vivekananda Jayanti: इसकी शुरुआत 1985 में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके आदर्शों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें.
