आज दो कंपनियों की सूची
Stock market: शेयर बाजार 26 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,188 का हाई छुआ. फिलहाल सेंसेक्स सपाट होकर 78,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर नहीं पहुंचा है, लेकिन निफ्टी 23,700 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। इससे पहले 25 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचे थे।
एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड और डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर आज बाजार में सूचीबद्ध होंगे। दोनों कंपनियों के आईपीओ 19 से 21 जून तक खुले थे। जानकारों के मुताबिक इनकी लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है।
Stock market: व्रज आयरन एंड स्टील IPO आज से
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज से खुलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 171 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। खुदरा निवेशक आईपीओ के लिए 26 जून से 28 जून तक बोली लगा सकते हैं।
व्राज आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने इश्यू की कीमत 195-207 रुपये तय की है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप ₹207 के IPO के ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,904 का निवेश करना होगा।
Read More: EPFO क्लेम 3 दिन में, पढ़ाई-शादी, मकान के लिए मिलेगी सुविधा
इससे पहले 25 जून को शेयर बाजार ने नई ऑल टाइम हाई को छुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,164 और निफ्टी 23,754 तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक बढ़कर 78,053 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 183 अंकों की तेजी रही। यह 23,721 पर बंद हुआ।
Read More: केदारनाथ धाम जा रहे हैं तो घर बैठे करें Online Registration
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
