
Reporter:- Saud Pathan
Singrauli News: सिंगरौली SC कोटे की मांगों को लेकर सांसद एवं विधायक की उपस्थिति में अखिल भारतीय रजक महासंघ सिंगरौली के द्वारा की गई बैठक आयोजित
मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में रजक जाति को SC वर्ग की दर्जा दिए जाने को लेकर अखिल भारतीय रजक महासंघ सिंगरौली का बैठक राष्ट्रीय संयोजक संदीप रजक व सांसद एवम विधायक के मौजूदगी में अटल बिहारी सामुदायिक भवन बैढ़न में संपन्न हुआ आपको बता दे की मध्य प्रदेश में रजक जाति को दो वर्गों में विभाजित किया गया है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
कोटा को लेकर चर्चा
मध्य प्रदेश के भोपाल सीहोर और रायसेन में रजक जाती को एससी कोटा में दिया गया है। जबकि अन्य 52 जिलों में रजक समाज को ओबीसी का दर्जा दिया गया है जिसे लेकर समाज में संगति व्याप्त है। क्षेत्रीय सांसद राजेश मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रजक समाज के साथ यह अन्याय है यदि भोपाल से किसी बेटी का विवाह सीधी जिले में होता है।
Read More- Sanyasi Kaise Bane:जानें क्या है सन्यासी जीवन?
Singrauli News: एसी का दर्जा दिलाने की मांग
वह भोपाल से SC बनकर आएगी और सिंगरौली सीधी मे आकर वह OBC बन जाएगी हम मध्य प्रदेश के संपूर्ण रजक समाज को एससी के दर्जे में सम्मिलित करने के लिए मध्य प्रदेश के 29 सांसदों का एक साथ पत्र लिखकर देश के प्रधानमंत्री को दिया जाएगा। भारतीय संसद में रजक समाज को संपूर्ण मध्य प्रदेश में एसी का दर्जा दिलाने के लिए कानून बनाने की मांग किया जाएगा।