RPF facilitated delivery Bharatpur station : रेलवे स्टेशन पर गर्भवती महिला की कराई गई सुरक्षित डिलीवरी
RPF facilitated delivery Bharatpur station : भरतपुर रेलवे स्टेशन पर एक चमत्कारी घटना ने सभी को भावुक कर दिया, जब RPF जवानों ने “ऑपरेशन मातृ शक्ति” के तहत दर्द से कराहती एक अकेली गर्भवती महिला की डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ही कराई।
जैसा कि हमेशा की तरह RPF टीम स्टेशन पर रात्रि गश्त पर थी। सहायक उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुमरन सिंह और आरक्षक मोनू स्टेशन पर पैदल गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर एक महिला पर पड़ी, जो दर्द से कराह रही थी।
प्लेटफॉर्म बना प्रसव कक्ष
महिला ने अपना नाम सलगम उर्फ नीतू कौर, पत्नी धारा सिंह बताया। वह सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस से प्रयागराज से अपने ससुराल (हेलक, भरतपुर) जा रही थी। महिला गर्भवती थी और यात्रा के दौरान ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।हालत बिगड़ती देख RPF टीम ने तत्काल एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस के आने से पहले ही महिला जमीन पर लेट गई और दर्द असहनीय हो गया।मानवता की मिसाल पेश करते हुए RPF जवानों ने तुरंत चादर से घेरा बनाकर पर्दा तैयार किया और प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिला यात्रियों से सहायता मांगी।
कुछ ही देर में एंबुलेंस कर्मी रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। महिला यात्रियों की मदद और एंबुलेंस स्टाफ के सहयोग से महिला की सफल डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ही करवाई गई। महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया।
मां और बच्चा पूरी तरह सुरक्षित
डिलीवरी के बाद RPF जवानों ने दोनों को तत्परता से जनाना अस्पताल भरतपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां और नवजात दोनों को पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया।महिला के परिजनों को भी तुरंत सूचना दे दी गई।


RPF की तत्परता और सेवा भाव की सराहना
इस पूरी घटना ने यह साबित कर दिया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सेवा ही उनका संकल्प है।
सेवा ही उनका संकल्प है।
यात्रियों ने मौके पर मौजूद RPF टीम की दिल से सराहना की।भरतपुर स्टेशन पर यह घटना एक मील का पत्थर बन गई है।
RPF का बयान
“हमारी ड्यूटी सिर्फ गश्त करना नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद की मदद करना भी है। इस ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत हमने यह कर्तव्य निभाया और हम गर्व महसूस करते हैं,”
अजय प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक, RPF भरतपुर
Read More :- पुरी रथ यात्रा में बड़ा बदलाव: अब आम लोग नहीं चढ़ पाएंगे रथ पर, मोबाइल भी बैन!
Watch Now :- भोपाल में तूफान से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री के दावों पर उठे सवाल!