मेलबर्न टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट पर उठे विवाद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। दूसरी पारी में जायसवाल के विकेट को लेकर विवाद हुआ, जहां अंपायर के फैसले पर सवाल उठे। भारत के क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने इसे गलत फैसला बताया, जबकि रिकी पॉन्टिंग और साइमन कैटिच जैसे ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ फैसले के पक्ष में दिखे।
टेक्नोलॉजी नहीं, आंखों ने देखा बल्ले का संपर्क
रोहित शर्मा ने इस विवाद पर कहा कि टेक्नोलॉजी में स्पष्ट कुछ नहीं दिखा, लेकिन खुली आंखों से लगा कि गेंद बल्ले से लगी थी। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि अंपायर क्या सोच रहे थे, लेकिन अब हम इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।” दूसरी पारी के 71वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर खेल रहे थे, जब पैट कमिंस ने लेग साइड में शॉर्ट बॉल फेंकी। जायसवाल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें नॉटआउट करार दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया।
जायसवाल के आउट होने से बढ़ी कॉन्ट्रोवर्सी
थर्ड अंपायर बांग्लादेश के शर्फुद्दौला ने कई एंगल से वीडियो रिप्ले देखा। स्निकोमीटर पर हलचल नहीं दिखी, लेकिन डिफलेक्शन के आधार पर उन्होंने जायसवाल को आउट करार दिया। आमतौर पर ऐसे मामलों में बल्लेबाज को नॉटआउट दिया जाता है, लेकिन इस बार फैसला अलग रहा।
