Bomb threat email in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। ये धमकी भरा ई-मेल रात में चित्तौड़गढ़ कलेक्टर की एनआईसी वाले मेल पर आया था।
Bomb threat email in Chittorgarh: कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी
एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया कि मेल में लिखा था कि पांच बम कलेक्ट्रेट में रखे है। दिन में ये ब्लास्ट होंगे। एडीएम प्रभा गौतम ने इसके बारे में बताया।
READ MORE :सांभर झील में अठखेलियां करते गुलाबी फ्लेमिंगो
Bomb threat email in Chittorgarh: पांच बम रखे है -मेल
इसके बाद डीएसटी, लोकल आईबी की टीम ने सर्च किया। उदयपुर से एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची। ईआरटी टीम की ओर से सर्च किया जा रहा है।
सर्च ऑपरेशन जारी
इसके अलावा बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची। सुरक्षा टीमों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और आसपास के पूरे परिसर में सघन सर्च अभियान चलाया।
कलेक्ट्रेट के सभी कमरों, गलियारों, पार्किंग एरिया और खुले स्थानों की बारीकी से जांच की गई। डॉग स्क्वायड की मदद से हर संदिग्ध स्थान को खंगाला गया, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक की मौजूदगी को समय रहते पकड़ा जा सके। धमकी में 5 बम प्लांट करने की बात कही गई है
Read More-Karila Dham Temple MP: ऐसा मंदिर जहां बिना राम के विराजमान है माता जानकी!
हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इससे पहले हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।मेल की जानकारी मिलने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट को खाली करवाया गया था। बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी।
ईमेल के जरिए यह धमकी मिली थी। इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
