Raja Saab Box Office Collection: साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास की मोस्टअवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ 9 जनवरी को सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्मी मिस्ट्री, हॉरर और कॉमेडी से भरी हुई है। पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया। हालांकि क्रिटिक्स से इस फिल्म के निगेटिव रिव्यू मिलने के बाद भी पहले दिन फैंस की भीड़ रही। आइए जानते हैं कैसी है कहानी और कितने रुपए का कलेक्शन किया।
Raja Saab Box Office Collection: पहले दिन का कलेक्शन
‘द राजा साहब’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, पहले दिन 54.15 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके प्री-रिलीज में फिल्म का कलेक्शन 9.15 करोड़ रुपये है, दोनों को मिलाकर ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 63.3 करोड़ रुपए हुई। हिंदी भाषा में फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपए की कमाई की। तमिल में फिल्म ने 40 लाख रुपये की कमाई की। मलयालम में 10 लाख, कन्नड़ में 10 लाख, तेलुगु भाषा में 56.55 करोड़ का कलेक्शन किया।
Raja Saab Box Office Collection: पहले दिन ज्यादा कमाई करने वाली 6वीं फिल्म
इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा रहा। प्रभास की पहली फिल्म जिसने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी वो है ‘बाहुबली 2’ जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे नंबर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म कल्कि 2898 एडी रही , जिसने 95.3 करोड़ की कमाई की। तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म सैलरी रही जिसकी कमाई 90.7 करोड़ की थी। प्राइस फिल्म ने 89 करोड़ किए। और आदिपुरुष उस फिल्म की फस्ट डे 86.75 करोड़ की कमाई हुई थी।
पहले दिन की कमाई ने धुरंधर को छोड़ा पीछे
रणवीर सिंह की फेमस फिल्म ‘धुरंधर‘ जो कि बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है, उसने भी अपने पहले दिन इतनी कमाई नहीं की, जितनी साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ ने की। धुंरधर की पहले दिन की कमाई लगभग 28 करोड़ रुपये की थी। वहीं प्रभास की फिल्म ने पहले दिन 63.3 करोड़ रुपए की कमाई की।

क्या है फिल्म की स्टोरी?


प्रभास बने पुश्तैनी हवेली के वारिस…
प्रभास एक पुश्तैनी हवेली के उत्तराधिकारी के रूप में नजर आते हैं। यह हवेली सालों से बंद और खंडहर में तब्दील हो चुकी है। यहां पहुंचकर उन्हें पता चलता है कि यह एक रहस्यमयी और भूतिया हवेली है, जिसकी दीवारों में कई गहरे राज छुपे हैं। इसमें दादा जी की आत्मा भटकती दिखाई देती है, तो एक तरफ दादी मां दुर्गा से पोते की रक्षा की प्रर्थना करती हैं। इसमें कोई प्रभास को कंट्रोल करते भी दिखाई देगा।

रोमांस और हॉरर का डबल डोज…
करीब 3 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में दर्शकों को रोमांस और हॉरर का डबल मजा देखने को मिला था। प्रभास अपनी तीनों हीरोइनों के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखते हैं, वहीं हवेली का डर और कॉमेडी टाइमिंग दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है।


संजय दत्त का खतरनाक अवतार…
ट्रेलर की शुरुआत में बोमन ईरानी प्रभास को हिप्नोटिज्म से कंट्रोल करते नजर आते हैं। इसके बाद कॉमेडी, रोमांस और डर का कॉम्बिनेशन दिखाया गया है।


लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज है संजय दत्त की एंट्री, जो विलेन के तौर पर बेहद डरावने और खतरनाक अंदाज में दिखाई देते हैं।

प्रभास का डबल रोल…
ट्रेलर के अंत में खुलासा होता है कि प्रभास फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं। वहीं, संजय दत्त नेगेटिव किरदार में दर्शकों के होश उड़ाने को तैयार हैं।

दमदार स्टारकास्ट…
फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ब्रह्मानंद, बोमन ईरानी और योगी बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Also Read-Gutkeshwar Mahadev Temple: इंदौर में ऐसा मंदिर जहां पानी में डूबे हुए हैं शिवलिंग!
