Raisen MLA’s grandson missing ढूंढने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
Raisen MLA’s grandson missing मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक विधायक का बेटा रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.
विधायक का पोता हुआ गायब
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र पटेल के दो साल का पोता रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया है. बताया जा रहा है कि घर से ही उसका अपहरण हो गया है. जैसे ही इसकी जानकारी मिली हड़कंप मच गया है. बच्चे की पतासाजी के लिए पुलिस की टीम जुट गई है.
घर से रहस्यमय ढंग से गायब
अपहृत बच्चे का नाम दिव्यम पटेल है और वह विधायक पटेल के चचेरे भाई के बेटे योगेंद्र पटेल का बेटा है.दिव्यम पटेल जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम पलोहा स्थित अपने घर से गुरुवार को रहस्यमय ढंग से सुबह 11 बजे से गायब है.
अपहरण होने से इंकार
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जब बच्चे के गायब होने की बात सामने आई उस समय घर पर केवल महिलाएं थीं.उन्होंने बताया कि परिवार में करीब 15 नौकर काम करते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ ही नौकरों से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
घर आंगन में खेल रहा था
पुलिस के मुताबिक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा सुबह 11बजकर दो मिनट तक घर के आंगन में पीछे दिख रहा है लेकिन उसके बाद फिर वो कहीं भी नजर नहीं आया.अधिकारियों के मुताबिक जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में बच्चे का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और इस अभियान में श्वान दस्तों के अलावा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.
Watch Now :-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
Read More :- Bhopal: सीएम ने अहिल्या वाहिनी बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
