किसानों ने फिरोजपुर, जालंधर, अमृतसर समेत कई जगह ट्रैक पर धरना दिया। फिरोजपुर में ट्रैक पर बैठे किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। लुधियाना में भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण रेलवे ट्रैक बाधित नहीं हो पाया।
रेलवे ट्रैक जाम
दूसरी तरफ, किसानों ने अमृतसर के देवीदास पुरी में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में किसान धरना देने पहुंचे। वहीं, फिरोजपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इसके चलते कई जगहों पर ट्रेनें भी कैंसिल की गई।

पुलिस-किसान आमने-सामने
इधर जालंधर में रेलवे ट्रैक पर बैठने के लिए किसान दकोहा फाटक पर पहुंच गए हैं। यहां किसानों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। इस दौरान किसान भारतीय किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि हमें आगे जाने दो, हमें प्रोटेस्ट करना है। इस पर DCP नरेश डोगरा ने कहा कि हम आपको आगे नहीं जाने देंगे। DCP ने कहा हमारी गाड़ियां खड़ी हैं, यहीं पर गिरफ्तारी दे दो। हम आपको ले जाने के लिए आए हैं।

Punjab Farmers Railway Blockade Clash: क्यों हो रहा प्रदर्शन
दरअसल किसान की 3 प्रमुख मांगे हैं। इनमें बिजली संशोधन बिल-2025 रद्द करवाना, पंजाब में लगाए जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर हटाना और पंजाब सरकार को सरकारी जमीनों को बेचने से रोकना है। मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन किसानों-मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए है । इसका मकसद सरकारों को इन मुद्दों पर जनता की आवाज सुनाने के लिए मजबूर करना है।
Read More: हरियाणा-पंजाब ट्रेनें आज 2 घंटे के लिए बंद, पटरियों पर बैठे किसान
