Contents
T20 world cup: महाकाल मंदिर में किया गया विशेष अनुष्ठान
T20 world cup: आज देशभर की निगाहे टी20 वर्ल्ड के फाइनल पर टिकी है.भारत और साउथ अफ्रिका के बीच होने जा रहे इस फाइनल मुकाबले के लिए देशभर में प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.वही उज्जैन के बाबा महाकाल में भक्तों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई है.
Read More- Ladakh military tank : लद्दाख में नदी में फंसा सेना का टैंक, एक जेसीओ सहित 5 जवान डूबे
T20 world cup: विजयी श्री अभिषेक किया
विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री महाकालेश्वर जी के मंदिर में टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप में जीत को लेकर टीम इंडिया का शिवलिंग के पास फोटो रखकर विशेष पूजन किया गया। वही मंदिर परिसर में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में भी मंत्रोच्चार के साथ गणपति अथर्व शीश पाठ टीम इंडिया की जीत की कामना को लेकर किया गया.
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
T20 world cup: गणेश अथर्व शीश का पाठ
महाकाल मंदिर के पुजारी अर्पित गुरु ने बताया कि आज भारत और साउथ अफ्रीका का T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है इसी को लेकर बाबा महाकाल से 16 मांत्रो के साथ विजयी श्री अभिषेक किया गया है। वही सिद्धि विनायक मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने बताया कि जीत की कामना को लेकर रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश का गणेश अथर्व शीश का पाठ करते हुए मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया है ताकि लंबे समय बाद मिले इस मौके को टीम इंडिया जीतकर भारत का परचम लहराए।