
IND VS SA LIVE : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीम को ट्रॉफी की शक्त जरुरत है। भारत को पिछले 11 साल से ट्रॉफी की जरुरत है जबकि साउथ अफ्रीका अब तक वर्ल्डकप में चैंपियन नहीं बन सका है। भारत लगातार दूसरे वर्ल्डकप के फ़ाइनल में पंहुचा है। पिछले साल 50 ओवर के वर्ल्डकप में भी भारत फ़ाइनल खेला था। और उसके बाद अब टी20 वर्ल्डकप में भी फ़ाइनल में जगह बना ली है।
IND VS SA LIVE:भारत की बुरी किश्मत
भारतीय फैंस को 19 नवंबर 2023 अब तक याद है। कैसे भारत उस इवेंट में बिना कोई मैच हारे फ़ाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फ़ाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वो दर्द भारतीय फैंस के दिल में अब तक है। ठीक उसी तरह भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में भी एक मैच नहीं हारी है। और फ़ाइनल में है। अब भारतीय फैंस को कहीं ना कहीं ये डर लग रहा है की परिणाम पिछले साल जैसा ना हो।
Read More- Ladakh military tank : लद्दाख में नदी में फंसा सेना का टैंक, एक जेसीओ सहित 5 जवान डूबे
IND VS SA LIVE: कैसी रहेगी पिच
भारत और साउथ अफ्रीका के बिच टी20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मैच रात 8 बजे खेला जाएगा। पिच कैसी होगी ये बताना मुश्किल है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है की पिच थोड़ी धीमी होगी जिसकी वजह से पहले 5-6 ओवर में बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। जैसे जैसे पिच पुरानी होते जाएगी वैसे-वैसे स्पिनर और तेज गेंदबाज को काफी मदद मिलेगी। जिसके वजह से लो स्कोरिंग फाइनल देखने को मिलेगा। अगर बारिश हुई तो फ़ाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
IND VS SA LIVE: इन खिलाड़ियों ने किया निराश
विराट, ऋषभ और शिवम दुबे ने सभी को निराश किया। विराट इस टूर्नामेंट में काफी निराश किये हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। ऋषभ का बल्ला 2 मैच से खामोश है। वहीं शिवम दुबे ने इस इवेंट में कुछ खास नहीं किया है। सेमीफाइनल में भले ही ये तीनो हों लेकिन फाइनल में इनको चलना पड़ेगा।