दो पक्षों में विवाद में पहुंची थी पुलिस
Police Beaten by Mob: शाहजहांपुर में पुलिस को उस समय बैकफुट पर आना पड़ा जब दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग आपे से बाहर हो गए और पुलिस टीम पर आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी।
नाली निर्माण को लेकर दोबारा विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। दारोगा और दो सिपाहियों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी नेम प्लेट तोड़ने के साथ ही वर्दी भी फाड़ दी।
Police Beaten by Mob: दारोगा ने पिता-पुत्र समेत 18 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। इनमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। क्षेत्र के बिजलीखेड़ा गांव निवासी हरिसरन अपने घर के आगे नाली बनवा रहे थे, जिसका निकास शिवरतन की नाली से जोड़ने को लेकर दो दिन पूर्व विवाद हो गया था। हरिसरन ने शिवरतन के विरुद्ध FIR कराई थी।
Police Beaten by Mob
सोमवार को कांस्टेबल अभिषेक यादव के फोन पर किसी ने सूचना दी कि गांव में फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया है। जिसके बाद दारोगा गौरव कुमार, कांस्टेबल अभिषेक और योगेंद्र वहां पहुंचे। पुलिस टीम को देख शिवरतन और उसके पक्ष के लोग भड़क गए। उन लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडे लेकर निकल आए और पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। दोनों कांस्टेबलों की वर्दी फाड़ने के साथ ही नेम प्लेट भी तोड़ दी।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। जहां एक पक्ष की ओर से हमला किया गया। 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Police beaten by mob: प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दारोगा की तहरीर पर शिवरतन, उसके बेटे ओमकार, भाई सुरेश, रमेश, और परिवार के ही मनोज, अनुज, गुलशन, आदेश कुमार, रानी देवी, अनीता, अर्चना, प्रेमकुमारी, सूरज देवी, जुगन्ना, रूचि, माधुरी, निर्मला, शिवानी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। सभी आरोपी फरार हैं।
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !
Read More: पति-पत्नी के बीच क्या आ सकता है ‘रोबोट’, जानिए क्या कहता है विज्ञान