PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह संगम में डुबकी लगाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी गंगा पूजन भी करेंगे। मोदी करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। यह पीएम मोदी का दूसरा संगम स्नान होगा, क्योंकि 6 साल पहले उन्होंने 2019 के कुंभ मेले में भी संगम स्नान किया था। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र अवसर पर डुबकी लगा चुके हैं।
प्रधानमंत्री का स्वागत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक द्वारा बमरौली एयरपोर्ट पर किया गया। 54 दिन में PM का यह महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इसके पहले 13 दिसंबर को मोदी प्रयागराज आए थे।

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज का शेड्यूल
10:45 AM: प्रधानमंत्री अरेल घाट पहुंचेंगे।
10:50 AM: अरेल घाट से नाव के माध्यम से महाकुंभ तक जाएंगे।
11:00-11:30 AM: महाकुंभ मेले में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा।
11:45 AM: नाव से अरेल घाट लौटेंगे, फिर डीपीएस हेलीपैड से एयरपोर्ट जाएंगे।
12:30 PM: प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से रवाना होंगे।

श्रद्धालुओं को न हो असुविधा ऐसी की व्यावस्था..
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से अरैल पहुंचेंगे, और वहां से नाव के जरिए महाकुंभ मेला क्षेत्र तक जाएंगे। PM के दौरे को पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।
पीएम की सुरक्षा व्यावस्था..
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा, मजिस्ट्रेट, भारी पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर महाकुंभ मेले तक संदिग्धों की जांच की जा रही है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
