Contents
स्टेट शूटिंग में य़े खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा
Paris Olympics: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त होने जा रहे ओलंपिक में मध्यप्रदेश के राज्य शूटिंग अकादमी के कई खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अब ये खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ओलंपिक के लिए भोपाल के बिसनखेड़ी में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जारी है, जो अब अंतिम चरण में है. राइफल के निशानेबाजों ने अपनी अंतिम तैयारी पूरी कर ली है.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
ये खिलाड़ी हुए रवाना
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
स्वप्निल सिंह
अजुंल मुद्गल
सिफ्ट कोर सामरा
संदीप सिंह
अर्जुन बबुता
एलवेनिल वालारिवन
Paris Olympics: इन स्पर्धाओं की हुई तैयारी
भोपाल के बिसनखेड़ी में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्रीपी, 25 मीटर रेपिड राइफल मिश्रित टीम, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम, महिला 50 मीटर राइफल थ्रीपी और महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीमें अभ्यास कर रही थी. जिनका चयन हो गया, वो पेरिस के लिए रवाना हो गए हैं.
Read More- Mahakal Temple: भोले के भक्तों की बल्ले बल्ले…
Paris Olympics: ये खिलाड़ी बहा रहे पसीना
अंतिम अभ्यास के लिए शनिवार को पिस्टल के निशानेबाज बिशनखेड़ी रेंज में पहुंचे. इस दौरान भारतीय टीम सात खिलाड़ी शामिल रहे. अभी अकादमी में पिस्टल के ओलंपियन निशानेबाज सरबजोत सिंह, अनीश भानवाला, विजयवीर सिंह, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा पसीना बहा रहे हैं. ये 20 जुलाई को भोपाल से पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे.