Mohammed Shami News: मोहम्मद शमी ने भारत में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अपना अलग ही रूप दिखाया था। महज 7 मैच खेलकर वो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा 11 मैचों में 23 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। बात करें शमी की तो उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था।
Contents
NCA में शमी
बतादें वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद इंजरी के वजह से शमी अब तक दोबारा मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। लेकिन अब उनकी मैदान पर वापसी जल्द ही होने वाली है। बतादें शमी इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं और वो नेट्स में बॉलिंग करना शुरू कर दिए है। बतादें उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में वो नेट्स में बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More- Aqua Line Metro Mumbai : मुंबई की एक्वा लाइन मेट्रो 24 जुलाई को लॉन्च होगी
Mohammed Shami News: इस सीरीज का हिस्सा होंगे
देखकर ऎसा लग रहा है की शायद शमी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी शमी को लेकर कहा था कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही शमी को एड़ी में चोट लग गई थी।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Mohammed Shami News: इन सीरीज में नहीं थे शमी
वनडे विश्व कप के बाद शमी ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ भी नहीं खेले थे। फरवरी में उन्होंने सर्जरी करवाई थी, जिसके वजह से उन्होंने 2024 का आईपीएल और टी20 वर्ल्ड मिस किया था। लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर चर्चा काफी तेज़ हो रही है।