Mahakal Temple: भोले के भक्तों की बल्ले बल्ले…

Spread the love

उज्जैन में मोहन सरकार करने जा रही ये बड़ा काम

Mahakal Temple: उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द प्रदेश की मोहन सरकार रोपवे की सुविधा देने जा रही है. जिससे भोले के भक्त अब सीधे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल के द्वार तक पहुंच सकेंगे. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और एमपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की नई दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई.

आंधे घंटे की दूरी 7 मिनट में होगी तय

जानकारी के अनुसार रोपवे का पहला बोर्डिंग स्टेशन रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम की तरफ बनेगा. दूसरा स्टेशन त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग स्थल और तीसरा स्टेशन महाकालेश्वर मंदिर के पास गणेश कालोनी से लिंक होगा. आधे घंटे की दूरी अब मात्र 7 मिनट में इस परियोजना में मोनोकेबल डिटेचेबल गोंडोला तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

Read More- PCB Latest News: पाकिस्तानी खिलाड़ियों में ग्रुपिंग की नो एंट्री, एक्शन मोड में नकवी

Mahakal Temple: 1 घंटे में 2 हजार यात्री करेंगे सफर

रोपवे रूट की कुल दूरी 1.762 किलोमीटर होगी. हरदिन 48 हजार यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह रोपवे प्रतिघंटा 2 हजार यात्रियों को ले जा सकेगा. वहीं रोपवे के कारण रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक जाने के लिए लगने वाले समय भी कम हो जाएगा.

Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी

Mahakal Temple: 28 अन्य प्रोजक्ट्स पर भी चर्चा

केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी ने मध्य प्रदेश की निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एमपी में 18 हजार करोड़ की लागत के 28 प्रोजेक्ट्स के बारे में समीक्षा की गई. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के 4 हजार करोड़ रूपये के 10 प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा हुई.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST