Contents
कीमत जानकर हो जाएगे हैरान
Panna Diamond: बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से एक बार फिर गरीब आदिवासी की किस्मत चमकी है। जिसे कृष्ण कल्याणपुर की उथली हीरा खदान से 19.22 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
करोड़ों में हीरे की कीमत
गरीब आदिवासी चुनवादा ने दिनरात पत्नी व बच्चों सहित खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत की। करीब दो माह की मेहनत में उसे बेशकीमती करीब एक करोड़ 19.22 कैरेट का हीरा मिला हैहीरा धारक चुनवादा आदिवासी ने अपने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है। जिसे अगली आने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
Read More- Love Letter: 65 साल के बुजर्ग को हुआ प्रेम रोग
Panna Diamond: 200 रु के पट्टे ने पलट दी किस्मत
पन्ना जिले के अहिरगंवा गांव के निवासी चुनवादा गौंड ने मात्र 200 रुपए की रसीद कटवाकर हीरा कार्यालय से 20 मई 2024 को कृष्ण कल्याणपुर के पटी क्षेत्र में हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा बनवाया था.जिसे 8×8 मीटर को जगह उत्खनन के लिए दी गई थी।पट्टा जारी करवाने के बाद गरीब आदिवासी चुनवादा ने दिनरात पत्नी व बच्चों सहित खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत की।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
करोड़ों रु में हीरे की कीमत
करीब दो माह की मेहनत में उसे बेशकीमती करीब एक करोड़ 19.22 कैरेट का हीरा मिला है। जिसे बुधवार के दिन हीरा कार्यालय पहुँचकर जमा करवा दिया है। उक्त हीरे को अब अगली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। नीलाम होने पर 12% टैक्स और 1% टीडीएस काटकर बांकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।
Panna Diamond: पिता के इलाज के लिए हीरा कराया जमा
आदिवासी चुनवादा गौड़ की तबियत होने पर उसके बेटे राजू गौंड ने ये हीरा हीरा कार्यालय में जमा करवाया है। जिसे अगली आने वाली नीलामी में रखा जाएगा।