Pak Vs Ban 2nd Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिट्टन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक हैरतअंगेज शतक जमा दिया. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लिट्टन ने टीम की पहली पारी में ये जबरदस्त शतक जमाया, जिसके दम पर बांग्लादेश ने सिर्फ 26 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और खुद को मुकाबले में बनाए रखा. लिट्टन के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक है, जबकि दूसरी बार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय प्रहार किया है. लिट्टन ने इस दौरान मेहिदी हसन मिराज के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
शतक लगाकर टीम को बचाया
टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही बांग्लादेशी टीम दूसरे टेस्ट में मुश्किल में फंस गई थी. पाकिस्तान की ही तरह एक बार फिर उसका टॉप ऑर्डर भी फेल रहा और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने दिन के पहले घंटे में ही उसके 6 विकेट उड़ा दिए थे. खुर्रम शहजाद ने 4 और मीर हमजा ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेशी बैटिंग की कमर तोड़ दी थी. ऐसे में 7वें नंबर पर आए लिट्टन दास ने पारी को संभाला और एक शानदार शतक जमाकर ही दम लिया.
Read More- रिया ने शेयर किया जेल का एक्सपीरियंस, बोली वहां सबकी पहचान बस एक नंबर
Pak Vs Ban 2nd Test: मेहिदी के साथ पारी को संभाला
लिट्टन दास ने तो जोरदार शतक जमाया लेकिन इस दौरान उन्हें मेहिदी हसन मिराज का भी बेहतरीन साथ मिला. जब 26 रन पर 6 विकेट गिरे थे, तब इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संभाला था. दोनों ने पहले पाकिस्तानी पेसर्स के हमले को झेला और फिर अटैक करना भी शुरू किया. पिछले मैच में भी दोनों बल्लेबाजों ने कमाल के अर्धशतक जमाकर टीम को लीड दिलाई थी और इस बार उन्होंने 7वें विकेट के लिए 165 रन जोड़कर टीम को बचाया. मेहिदी लगातार दूसरे टेस्ट में शतक के करीब आकर आउट हुए. पिछली बार वो 77 रन पर आउट हुए थे और इस बार 78 रन पर उनका विकेट गिरा.