NM Bulletin 09: 7 पड़ोसी देश के लीडर्स समारोह में हुए शामिल, फिर उठा कश्मीर मुद्दा,  रेलवे स्टेशन के यार्ड में युवती का शव

Spread the love

NM Bulletin: 9 बजे की 9 बड़ी खबरें

1. 7 पड़ोसी देश के लीडर्स समारोह में हुए शामिल 

NM Bulletin: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के 7 पड़ोसी देशों के लीडर्स शामिल हुए। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत आए। 

Read More: Jabalpur: बुरी फंसी एमपी में का बा…करने वाली सिंगर

2. शेख हसीना ने की आडवाणी से मुलाकात

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, नेपाल के PM प्रचंड, बांग्लादेश की PM शेख हसीना शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई। उससे पहले शेख हसीना ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।

3. NM Bulletin: फिर उठा कश्मीर मुद्दा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के 4 दिन के दौरे से वापस लौटे। बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान शहबाज ने एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया। 

4. इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में युवती का शव 

NM Bulletin: इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में युवती का शव मिला है। शव तीन हिस्सों में है। कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से कटे मिले हैं।

5. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मानसून की एंट्री

NM Bulletin: छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 8 जून को मानसून की एंट्री हुई। वहीं राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, चित्तौड़गड़ और उदयपुर में तेज बारिश हुई। जैसलमेर के रामगढ़ में ओले भी गिरे। 

6. मैहर बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा

MP का मैहर अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है, यहां के लोगों का आरोप है कि कई सालों से पंचायत के काम आधे अधूरे हुए है, लेकिन उन कार्यों की राशि निकल ली गई है।

7. NM Bulletin: चोर गिरोह गिरफ्तार 

उज्जैन पुलिस ने एक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है जो की कार से स्पेशल आयशर ट्रक की चोरी करता था। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन ट्रक सहित कार बरामद की है।

8. महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती रविवार को मनाई गई। भोपाल में वार्ड 66 के पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत माल्यार्पण करते हुए गिर गए। इससे पार्षद और उनके मामा को चोट भी आई है।  

9. IIT मद्रास ने जारी किया रिजल्ट 

NM Bulletin: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंदौर के वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया टॉप किया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !