Reporter:- Ashok Meena
News: पंचायत बागोदा के से आदमखेड़ा रोड की जहां पर ग्राम पंचायत के भवन के पास ही एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण स्कूल वाहन को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं पुलिया के पाइप टूट कर अलग हो गए हैं और मिट्टी धसती जा रही है.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वही आपको बता दें कि इस रोड से अधिकतर स्कूल वहां निकल रहे हैं और बड़े वहांन तो निकालना ही संभव नहीं है अगर पड़े वहां निकलते हैं तो निश्चित ही एक बड़ा हादसा हो सकता है
Read More- WTC Highest Runs: रुट तोड़ेंगे जायसवाल का रिकॉर्ड, 6 रन बनाते ही निकल जाएंगे आगे

News: पुलिया टूटे हुए काफी दिन
वही बड़े वाहन में जो बच्चे जाते हैं वह करीबन दो ढाई किलोमीटर पैदल चलकर उनको आना पड़ रहा है. वही प्राचार्य पृथ्वी सिंह ने बताया कि यह पुलिया टूटे काफी दिन हो गए हैं कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है हमारे द्वारा ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया.
लेकिन ग्राम पंचायत का कहना है कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आ रहा है. वही जब हमारे संवाददाता अशोक मीणा ने पीडिल्युडी एसडीओ शुभम मौर्य से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह ग्राम पंचायत का रोड है या पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है अगर पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आता तो हम इसकी तुरंत रिपेयर करवा देते. तो क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है वहीं अब देखना यह होगा की खबर के बाद क्या इस पुलिया की मरम्मत हो पाती या नहीं शुजालपुर से अशोक मीणा
