Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 5-5 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने एसपी के सामने सरेंडर किया है। दोनों नगरी एरिया कमेटी गोबरा एलोएस के सदस्य थे। टिकेश्वर वट्टी के खिलाफ 32 मामले और प्रमिला के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं। इससे पहले भी एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
सरेंडर पॉलिसी का असर
छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आज 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. लगातार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा और धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार जिले में माओवादी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.वहीं इसी अभियान के तहत नक्सली सामने आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं
Read More- Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: बॉलिवुड स्टार का भाया ओरक्षा प्लेस
Naxalites surrender: इनामी नक्सली दंपत्ति का सरेंडर
तीन दिन पूर्व ही एक पुरुष नक्सली जिसके उपर 5 लाख का इनाम शासन ने रखा था. उसने भी थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद एक महिला और एक पुरुष नक्सली जो पति-पत्नी है उन्होंने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कियाहै. जिनके ऊपर 5-5 लाख का शासन द्वारा इनाम रखा गया था.सरेंडर किया गया.पुरुष नक्सली टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी, उम्र 38 वर्ष,ग्राम एकवारी, थाना बोराई जिला धमतरी निवासी है. जिसके ऊपर 32 अपराध दर्ज हैं. और टिकेश्वर नक्सली गोबरा एल ओ एस का सदस्य है. जिसके ऊपर हत्या,मुठभेड़ आईडी लगाने समेत कई गंभीर अपराध भी दर्ज है. वही महिला नक्सली जिसका नाम प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम, उम्र 32 वर्ष,ग्राम गोना नयापारा जिला गरियाबंद की निवासी बताई जा रही है. महिला नक्सली प्रमिला के ऊपर 14 अपराध दर्ज है. प्रमिला सीता नदी एरिया कमेटी ए सी एम की सदस्य हैं. यह 2009 से संघम सदस्य के पद पर संगठन पर भर्ती हुई थी. शासन द्वारा 5 लाख का इनाम भी रखा गया था.. कई हत्या कई मुठभेड़ में महिला नक्सली के ऊपर धमतरी, गरियाबंद, कांकेर,सहित जिले में कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है.
Naxalites surrender: अब क्षेत्र में एक भी मोहवादी नहीं
धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.और यह भी बताया कि आज दो नक्सलियों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. जिनके ऊपर शासन द्वारा पांच- पांच लाख का इनाम भी रखा गया था.पुलिस अधीक्षक यह भी बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए. संगठन कार्यों की उपेक्षा करने और भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से परेशान होकर पति पत्नी टिकेश और प्रमिला ने आज आत्मसमर्पण किया है. जिन्हें शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25000 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी.आत्मसमर्पण किए गए दोनों इनामी नक्सलियों से पुलिस और भी पूछताछ करेगी और आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.आगे और भी नक्सली आत्मसमर्पण करने आगे आ सकते हैं.
