Contents
महाआरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाव
Narmada Aarti: भारत के लोगों के लिए जितनी गंगा पूजनीय है, उतनी ही मध्य प्रदेश के लिए नर्मदा पूजनीय है. यह राज्य की इकलौती ऐसी नदी है, जिसे गंगा के बराबर मां दर्ज दिया गया है. यही नहीं जिस तरह मां गंगा की विधिवत रूप से आरती की जाती है, उसी तरह मध्य प्रदेश में मां नर्मदा जी की आरती की जाती है. जिसका अपना विशेष महत्व है.लेकिन इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा पर काशी की गंगा आरती जैसा नजारा नर्मदा घाट पर देखने को मिला.
Narmada Aarti: मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज द्वारा भव्य आतिशबाजी के बीच काशी के गंगा घाट की तरह मां नर्मदा की महाआरती की गई।इस दौरान जिसने भी ये नजारा देख बस देखता ही रह गया.
Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?
Read More- Sonakshi Zaheer Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की शादी आज
Narmada Aarti: काशी की तरह दीप से सजा नर्मदा घाट
प्रतिमाह पूर्णिमा के अवसर पर महंत हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य मे की जा रही मां नर्मदा की महाआरती को लेकर पहले गोपाल मंदिर परिवार औ भक्तो द्वारा मां नर्मदा के घाट को आकर्षक रूप से सजाया जाता है।इसके बाद महंत श्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक पूजन करने के बाद हलवा प्रसादी का नैवेद्य लगाकर पहले मां नर्मदा की गुगल आरती व उसके बाद भव्य आतिशबाजी के बीच 108 दीपो से महाआरती की गई। जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु गणों ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया।