Reporter:- Saud Pathan
Mp News: सिंगरौली जिले में तमाम ऐसे क्रेशर संचालित है जो मानकों के विपरीत कार्य को अंजाम दे रहे हैं लेकिन वही दूसरी और बात करें इन क्रेशर के द्वारा उड़ रही धूल मिट्टी और यहां तक की हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण पूरी तरह से परेशान है लेकिन प्रशासन इन स्टोन क्रेशरों पर कार्यवाही करने की बजाय इन पर अपनी दरिया दिली दिखाते नज़र आ रहा है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
इन दरिया दिली का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं ऐसा ही एक मामला माड़ा थाना का आया हुआ है जहां पीड़ित विद्यापति शाह, सीतासरण शाह, सुरेश शाह,सुमेशर ,ने माड़ा थाने में पदस्थ पुलिस अनिल, आरपी प्रजापति और साथ ही अन्य दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए पीड़ितों ने बताया कि स्टोन क्रेशर सुपरवाइजर प्रकाश शुक्ला उर्फ अंकुश द्वारा पुलिस के साथ मिलकर पीड़ितों को थाने ले जाकर बेरहमी से मारपीट की गई की और जबरन चोरी कबूल करने का प्रयास किया।
Read More- Big News: ग्राम पंचायत आनंदपुर में 15 अगस्त की ग्राम सभा का 20 अगस्त में हुआ आयोजन
Mp News: पशुवत व्यवहार किया गया
उनके चोरी कबूल न किए जाने पर उनके साथ पशुवत व्यवहार किया गया जिसमे उनके साथ डंडे ,पाईप, से मारा गया और छोड़ने के लिए पैसे की माग की गई हालांकि इन सभी मामलों में क्या कुछ सच्चाई है यह तो जांच का विषय है। जहा पर थाने से छूटने के बाद पीड़ितों ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में अपना इलाज कराया
