MP News: देश के कई राज्यों में आंधी बारिश और बिजली गिरने का दौर जारी है। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।
Contents
MP News: इन राज्यों में भीषण गर्मी
MP News: वही देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से हाहाकार है. राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। महाराष्ट्र के सोलापुर में सबसे ज्यादा 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
MP के 16 जिलों में अलर्ट
MP News: मध्यप्रदेश में मौसम वभाग ने 16 जिलों में आंधी,बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 4 दिन से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
क्यों बदला मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक नॉर्थ वेस्ट के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। वहीं, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और ओला बारिश, आंधी और बिजली गिरने का दौर चल रहा जो 15 मई तक ऐसा ही रहेगा।
इन जिलों में अलर्ट
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में ओले-बारिश के साथ तेज रफ्तार से आंधी चल सकती है.उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली और सीधी में भी ओले गिर सकते हैं। सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है।