हमारे हर दर्द की दवा होती है मां
डांट कर भी हमें गले लगा ले वो होती है मां
ना देख पाए हमारे आंसू, तुरंत माना लेती है मां
शामिल होकर हमारी मस्ती में, अपने गम भुला देती है मां
जब भी ठोकर लगती है, हमको याद आती है मां
Mother’s Day: दुनिया की हर चीज के सामने मां का प्यार सबसे ऊपर है। मां के लिए कुछ भी कहना कहो शब्द कम पड़ ही जाते है। मां के लिए प्यार दिखाने के लिए तो वैसे किसी खास दिन और खास मौके की जरूरत नहीं हैं। लेकिन फिर भी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। इस साल ‘मदर्स डे’ आज यानी कि 12 मई को मनाया जा रहा है।
‘मदर्स डे’ के मौके पर हर कोई मां को स्पेशल फील करवाने की कोशिश करता है। ऐसे में इस साल कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जो पहली बार अपनी मां के साथ ‘मदर्स डे’ को सेलिब्रेट करे रहे है।
Read More: Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन
Contents
दिशा परमार-नव्या
Mother’s Day: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने 2023 सितंबर में बेटी नव्या को जन्म दिया था, जो कि अब पूरे 8 महीने की हो चुकी हैं। ऐसे में नव्या का भी ये पहला ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेशन होगा।
अनुष्का शर्मा -अकाय
विराट-अनुष्का शर्मा के बेटा अकाय। वामिका के बाद अब अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को अकाय को जन्म दिया। ऐसे में ये अकाय का पहला मदर्स डे है।
Mother’s Day: इशिता दत्ता-वायु
‘Drishayam’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ 19, जुलाई 2023 को पेरेंट्स बने हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म की खुशखबरी इशिता-वत्सल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दी थी। कपल ने बेटे का नाम वायु रखा है। वायु का भी ये पहला
दीपिका कक्कड़- रूहान
Mother’s Day: दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 की जून में बेटे रुहान को जन्म दिया था। ऐसे में इस साल दीपिका कक्कड़ अपने बेटे के साथ पहला ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट करती नजर आएंगी।
रुबीना दिलैक-जीवा और एधा
Mother’s Day: टीवी पर छाने वाली रुबीना दिलैक ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी ट्विन्स बेबीज का नाम जीवा और एधा रखा है। इस साल वह अपनी बेटियों के साथ पहली बार ‘मदर्स डे’ मनाने वाली हैं।
इलियाना डिक्रूज
1 अगस्त 2023 को इलियाना डिक्रूज ने अपने बेटे कोआ फिनिक्स को जन्म दिया। या उनका पहला मदर्स डे है।
पंखुड़ी अवस्थी
एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने इस साल जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इस बार पंखुड़ी अवस्थी अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है।
शीतल मैसी
Mother’s Day: विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल मैसी भी अपने बेटे के पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है।
MOTHER’S DAY: इन सबके अलावा भी कई Celebrities ने अपनी मां को अनोखे तरीकें से मदर्स डे विश किया है।
हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, एक मां वह है जो बाकी सभी की जगह ले सकती है, लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता. उन्होंने अपनी मां को शुक्रिया कहा।
बाबिल खान
Mother’s Day: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पैरैंट्स की तस्वीरें शेयर कर लिखा, सुतापा सिकदर के बिना कोई इरफ़ान नहीं होता.सुतापा सिकदर के बिना कोई अयान नहीं होता. अगर सुतापा सिकदर नहीं होती तो कोई बाबिल नहीं होता. हर दिन मदर्स डे है।
अरबाज खान
Mother’s Day: अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां सलमा खान के साथ एक सेल्फी पोस्ट की. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मां.”
काजोल
काजोल ने भी अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा को मदर्स डे विश करते हुए फोटो शेयर की है।
जैकी श्रॉफ
Mother’s Day: जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन का एक वीडियो में शेयर किया। इसमें टाइगर और कृष्णा श्रॉफ की तस्वीरें भी हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मां प्यार और ताकत का प्रतीक हैं.”
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अपनी मां और बहन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो कई तस्वीरों के कोलाज को मिलाकर बनाया गया है। जिसमें कैप्शन में लिखा – हैप्पी मदर्स डे